Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किशोरी को नशा देने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है वही युवती के परिजनों का कहना है कि किशोरी दिन के 2 बजे घर से आधार कार्ड बनवाने के लिए निकली थी करीब शाम 6 बजे के आसपास तेलनी ढाला के पास एक ऑटो से आये कुछ युवक उसे नीचे फेंक कर भागने लगे, युवको में से दो को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया दोनों युवक नशे की हालत में थे।
दो युवक ऑटो से भाग निकले, बाद में लोगों ने किशोरी को बिथान पीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे सदर अस्पताल भेजा गया है, बिथान थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने कहा कि बेहोश किशोरी मिली थी जिसे अस्पताल भेजा गया है दो लोगों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा है किशोरी के होश में आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किशोरी के साथ क्या हुआ है, किशोरी के बयान के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।




