Two people, including a teenager, injured in a loud collision of an auto bike
Two persons, including a teenage son, were seriously injured in an auto bike collision in Chausa under Mufassil police station area of Buxar district on Saturday morning, after which first aid was given. After seeing his condition critical, he has been referred to Varanasi Trauma Center.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ऑटो बाइक की जोरदार टक्कर में किशोर समेत दो व्यक्ति जख्मी
जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा के महादेवा घाट के समीप सुबह मिश्रवलिया निवासी विजय चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र रवि कुमार शनिवार को अपनी मां के श्राद्धक्रम के लिए बाइक से चौसा बाजार सामान की खरीदारी करने गया था, समान खरीद करवाने के लिए किशोर के मौसा।
चौसा निवासी बबन चौधरी पिता तुलसी चौधरी भी साथ गए थे, सारे सामान की खरीदारी के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे, जिसके बाद महादेवा घाट के सामने पहुंचे, तभी अनियंत्रित ऑटो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में दोनों बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गए, वहीं हादसे के बाद ऑटो चालक भागने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर उसी के ऑटो पर लादकर दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, वही मौका मिलते ही ऑटो चालक फरार हो गया, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।