Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर सीएचसी में गुरुवार की दोपहर भभुआ एसडीएम साकेत कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम साकेत कुमार ने प्रसव कक्ष, कोविड टीकाकरण केंद्र, ओपीडी, स्टॉक में दवाइयों की उपलब्धता, साफ सफाई, कोविड जांच केन्द्र की जांच की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जांच के दौरान कुछ कमियां भी पाई गई हैं, जिसमें सुधार के निर्देश उनके द्वारा दिए गए, जिसके बाद कर्मियों की उपस्थिति पंजी मंगवा कर जांच किया गया, साथ ही उपस्थिति पंजी के आधार पर उपस्थित सभी कर्मियों को मौके पर बुलाकर पूछताछ भी की गई हैं।
जांच से संबंधित जानकारी लेने पर भभुआ एसडीएम साकेत कुमार के द्वारा बताया गया, औचक निरीक्षण के दौरान संचालित हो रहे, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र साफ-सफाई आदि संतोषजनक पाए गए, कोविड के संभावित लहर को देखते हुए तैयार किए गए कोविड वार्ड भी संतोषजनक पाया गया है।
मगर 18 वर्ष से नीचे के लोगों को कोविड-19 के टीकाकरण कक्ष में कमियां पाई गई हैं, जिसमें सुधार के लिए इनके द्वारा निर्देशित किया गया है, इस जांच के दौरान मौके पर चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह, चैनपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद, स्वास्थ प्रबंधक अजय कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।