Homeचैनपुरएसडीएम के निरीक्षण में चैनपुर में 94 मोटेशन टाइमलाइन में लंबित

एसडीएम के निरीक्षण में चैनपुर में 94 मोटेशन टाइमलाइन में लंबित

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंचल कार्यालय एवं आपूर्ति कार्यालय का गुरुवार भभुआ एसडीएम साकेत कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान दाखिल खारिज मोटेशन, परिमार्जन आदि की गहनता से जांच की गई, जांच के दौरान मौके पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं आरओ अंशु कुमार मौजूद रहे, जहां से प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पहुंचकर एसडीएम द्वारा कई बिंदुओं पर जांच की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जांच से जुड़ी जानकारी देते हुए भभुआ एसडीएम साकेत कुमार के द्वारा बताया गया जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया है निरीक्षण में खासकर मोटेशन दाखिल खारिज, परिमार्जन, आर ओ आर कंप्लीट हुआ या नहीं, इन सब चीजों की जांच की गई है, जांच में चार मोटेशन ऐसे पाए गए हैं जो 60 दिन से ज्यादा लंबित है मगर आर्डर पर हैं, जिस कारण से 1 मई के पहले डिस्पोजल कर लेने की बात अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया है, 94 आवेदन मोटेशन के लंबित हैं जो समय सीमा के अंदर है इसके अलावा जांच के दौरान अंचल कार्यालय में सही कुछ सही पाया गया है, कुछ निर्देश दिया गया है जिस पर लोगों के द्वारा अमल किया जाएगा।

ns news

इसके साथ ही प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जांच की गई है, जहां अभिलेखों की जांच के उपरांत कुछ पीडीएस दुकानों की भी जांच की गई है जिनसे दुकानों से संबंधित लेखा-जोखा भी मांगा गया है, जल्दी सभी प्रखंड के डीलरों के साथ प्रखंड कार्यालय में एक बैठक होगी जिसके लिए एमओ को निर्देशित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments