Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार आरोपियों में नगर थाना क्षेत्र के बारादरी निवासी परवेज, मुंगेर निवासी सौरभ झा और झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के निवासी जीआरजई, महबूब एवं जाहिद हुसैन शामिल हैं। झारखंड के तीनों आरोपी आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं। लहेरी थाना पुलिस के अनुसार, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सोहन कुआं इलाके में एक किराये के फ्लैट में अवैध हथियारों की डिलीवरी होने वाली है। सूचना मिलते ही एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से रणनीति बनाकर छापेमारी की और सभी आरोपियों को मौके से हिरासत में ले लिया।
जांच में सामने आया है कि जिस फ्लैट से हथियार बरामद किए गए, उसे सौरभ झा ने किराये पर लिया था। उसी के माध्यम से बिहार और झारखंड के तस्करों के बीच संपर्क बना हुआ था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, परवेज को वर्ष 2013 में भी भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि झारखंड के तीनों भाई हत्या समेत कई गंभीर मामलों में पहले जेल जा चुके हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी संकेत मिले हैं कि आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी के साथ जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए थे। पुलिस अब इस नेटवर्क की पूरी कड़ी खंगालने में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हथियार कहां से लाए गए थे और किन लोगों तक पहुंचाए जाने थे।



