Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार ट्रक हरियाणा से शराब लेकर बिहार आ रही थी बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात से ही अब अकोढ़ी गांव के समीप जीटी रोड पर अवस्थित समेकित चेकपोस्ट पर यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी एंटी लिकर टास्क फोर्स का नेतृत्व राजीव कुमार यादव का रहे थे जांच के दौरान वाहनों की कतार लग गई इसमें एक ट्रक खड़ा था पुलिस को देख कर चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।
काफी देर तक ट्रक आगे नहीं बढ़ा तो पुलिस को संदेह हुआ उक्त टीम के पदाधिकारी व पुलिस जवान जब ट्रक के पास पहुंचे तो उसका गेट बंद था अंदर कोई नहीं था ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें फोम का गद्दा लदा हुआ था जिसे हटाया गया तो उसके भीतर 199 पेटियों में 6188 बोतल नाइट ब्लू नामक अंग्रेजी शराब रखी हुई थी, 100 पेटियों में 180 एमएल की 5000 बोतल एवं 99 पेटियों में 750 एमएल की 1188 बोतल शराब रखी गई थी जिसकी कुल मात्रा 1791 लीटर थी।
इस संबंध में थाना से ललन कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों पर नजर रखने के लिए प्रतिदिन समेकित चेकपोस्ट पर एंटी लिकर टास्क फोर्स व मद्य निषेध विभाग की टीम यूपी तरफ से आ रहे वाहनों की सघन जांच कर रही है शुक्रवार की सुबह भी एक डीसीएम ट्रक से शराब जब्त किया गया है जिसमें कोई नहीं था कागजात के आधार पर मालिक से पूछताछ की जाएगी इसके बाद धंधे में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
जीआरपी की सक्रियता ने शराब कारोबारियों के मंसूबे पर फेरा पानी गया पैसेंजर से 278 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद
Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय भभुआ रोड स्टेशन से शुक्रवार को जीआरपी ने गया पैसेंजर ट्रेन से 278 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद किया उक्त ट्रेन की सीट के नीचे बैग में रखे शराब को जीआरपी ने बरामद किया।
इस संबंध में जीआरपी भभुआ रोड के थानाध्यक्ष सुरेंद्र राय ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शराब कारोबारियों पर कड़ी नजर है स्टेशन पर रुकने वाली सभी ट्रेनों की बोगियों की जांच की जा रही है शुक्रवार को भी भभुआ स्टेशन रोड पर पीडीयू गया पैसेंजर से तलाशी के दौरान सीट के नीचे से लावारिस हालत में एक बैग बरामद हुआ जिसमें 278 पीस 8pm टेट्रा पैक शराब रखी हुई थी जिसे जप्त कर लिया गया।
इस दौरान कारोबारी के पता नहीं चल पाया वही गुरुवार की शाम डीडीयू डेहरी पैसेंजर की बोगी से लावारिस हालत में एक झोला शराब बरामद की गई जिसमें 48 पीस 8pm टेट्रा पैक शराब रखी गई थी जीआरपी की सक्रियता ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।