Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

2 साल पहले डॉक्टर अतुल शेखर मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में तैनात थे लड़की भी वही की एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी पीड़िता का कहना है कि डॉ अतुल शेखर ने शादी का झांसा दिया और 2 साल तक दुष्कर्म करता रहा जब शादी के लिए कहा तो आरोपी ने अपना ट्रांसफर गया के मगध मेडिकल कॉलेज के शिशु विभाग में करवा लिया और बातचीत भी बंद कर दी जिसके बाद युवती ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में शादी के नाम पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आई, गुरुवार को लड़की के साथ मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची, पुलिस को देखते ही चिकित्सक अस्पताल के अधीक्षक के कमरे में घुस गया, दो घंटे तक पुलिस उसका इंतजार करती रही लेकिन अधीक्षक ने कहा कि मेरे जाने के बाद आप कार्रवाई कर सकते हैं दोपहर 12.30 में अधीक्षक के निकलते ही, पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।
आरोपी डॉक्टर अधीक्षक के कमरे से निकलने को तैयार नहीं था, जिसके बाद पुलिस उसे घसीटते हुए बाहर लेकर आई, गिरफ्तारी की सूचना स्थानीय थान को देने का बाद आरोपी को लेकर मुजफ्फरपुर के लिए निकल गए, मुजफ्फरपुर थाने की एसआई बबीता कुमारी ने बताया कि एक छात्रा ने अहियापुर थाने में डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया था लड़की ने डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर यौन शौषण का आरोप लगाया था इसके बाद पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए मगध मेडिकल अस्पताल पहुंची थी पुलिस ने डॉ अतुल शेखर को गिरफ्तार किया है।