Homeअररियाएमडीएम में निकला सांप, अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती बच्चे

एमडीएम में निकला सांप, अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती बच्चे

Bihar: अररिया जिले के जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च सह मवि अमौना में शनिवार को बच्चों के लिए बने एमडीएम में सांप निकला जिसके बाद शिक्षकों और बच्चों में हड़कंप मच गया आनन-फानन बच्चों को इलाज के अनुसार फारबिसगंज ले जाया गया सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोग भी जुट गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

स्कूल के शिक्षकों ने अंदर से ग्रिल बंद कर लिया, आक्रोशित लोग ग्रिल को तोड़ने की भी कोशिश कर रहे थे, सूचना पर फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला और डीएसपी खुशरू सिराज भी विद्यालय पहुंचे और भीड़ को बाहर किया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजे के करीब एनजीओ की ओर से पका हुआ खाना विद्यालय में लाया गया था लगभग 150 बच्चों ने खाना खा भी लिया था इसी क्रम में बाकी बच्चों को खाना परोसे जाने के लिए एनजीओ के बर्तन से निकाला जा रहा था, इसी दौरान मरा हुआ सांप निकला जिसके बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया, फिलहाल अस्पताल में बच्चों की स्थिति ठीक बतायी जा रही है, एसडीओ स्वयं अस्पताल पहुंच कर बच्चों की निगरानी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments