Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा में एमएलसी चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की चल रही प्रक्रिया आज 7 नवंबर को संपन्न हो गई, हालांकि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आखिरी तिथि को काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी पूरा दिन अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न रही।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं दूसरी तरफ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी देर शाम तक आवेदन प्राप्त करने में जुटे रहे, इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया स्नातक निर्वाचन एवं शिक्षक निर्वाचन का एमएलसी चुनाव होना है, जिसे लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से प्रारंभ था, जो आज 7 नवंबर को समाप्त हो गया है।
इसमें अब तक शिक्षक निर्वाचन के लिए 40 से अधिक आवेदन जबकि गया स्नातक निर्वाचन के लिए लगभग 1000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, प्राप्त आवेदनों का डाटा कंप्यूटर पर जांचों उपरांत अपलोड़ किया जा रहा है, शिक्षक निर्वाचन एवं गया स्नातक निर्वाचन से संबंधित अन्य और आदेश प्राप्त होने के उपरांत आगे का कार्य किया जाएगा।