Homeबिहारएनडीए में सीट बंटवारा हुआ तय, सौहार्दपूर्ण माहौल में बनी सहमति —...

एनडीए में सीट बंटवारा हुआ तय, सौहार्दपूर्ण माहौल में बनी सहमति — जेडीयू और बीजेपी को मिली बराबर सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी गई है।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री संजय कुमार झा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की गई जानकारी में बताया कि “हम एनडीए के सभी साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण कर लिया है।”

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मंत्री संजय कुमार झा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की गई

झा ने बताया कि इस बार जेडीयू को 101, भाजपा को 101, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति मोर्चा (RLM) को 6, और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को भी 6 सीटें दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता इस निर्णय का हर्षपूर्वक स्वागत कर रहे हैं और एकजुट होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोबारा प्रचंड बहुमत से मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

संजय कुमार झा ने अपने संदेश में लिखा — “बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार।”

राजनीतिक हलकों में इस सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। माना जा रहा है कि एनडीए ने संतुलन बनाते हुए हर सहयोगी दल को उचित प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है।

वहीं, एनडीए की इस एकजुटता को विपक्षी महागठबंधन के लिए एक बड़ा संदेश माना जा रहा है कि सत्ता में वापसी के लिए सत्ताधारी गठबंधन पूरी रणनीति और तालमेल के साथ मैदान में उतर चुका है।

चुनाव की तारीख नजदीक आते ही अब सभी दल उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुट गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments