Homeचैनपुरएनकाउंटर का डर दिखा वसूली करने वाला फर्जी दरोगा गिरफ्तार

एनकाउंटर का डर दिखा वसूली करने वाला फर्जी दरोगा गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर से एक बड़ी खबर है चैनपुर पुलिस के द्वारा फर्जी एक्साईज दरोगा को धन उगाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में फर्जी एक्साईज दरोगा, सिपाही एवं ड्राइवर शामिल है, इनके पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं नगदी सहित अन्य सामग्री बरामद हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH NAYESUBAH

प्रेसवार्ता में भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया यूपी एक्साइज दरोगा बनाकर धन उगाही के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उक्त तीनों लोग चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा मार्केट से एक व्यक्ति को जबरन अपने कब्जे में लेकर कार में बैठा लिए और तुरंत हथकड़ी पहना दिए सुनसान इलाके में ले जाकर फर्जी दरोगा और उसके टीम के द्वारा एनकाउंटर कर जान मारने की धमकी देते हुए तत्काल पैसे की मांग की गई इसमें 22 हजार रुपए मोबाइल के माध्यम से ट्रांसफर किया गया जबकि 20 हजार रुपए नगद लिया गया, इस तरह कुल 42 हजार की वसूली हुई इसके बाद उक्त टीम के द्वारा संबंधित व्यक्ति को जीटी रोड पर छोड़कर भाग जाया गया।

घटना की सूचना पर चैनपुर थानाध्यक्ष एवं डीआईयू प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए, यूपीआई ट्रांजैक्शन, तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूत्रों का सहायता लेते हुए फर्जी एक्साइज दरोगा, सिपाही, ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार लोगों में संदीप कुमार निषाद पिता सीताराम निषाद ग्राम बड़ी बसही मिर्जापुर थाना कटरा कोतवाली जिला मिर्जापुर, संजय साहनी पिता भरत लाल ग्राम शिवपुरवा वाराणसी थाना सिगरा जिला वाराणसी एवं त्रिलोकी चौहान उर्फ संजय चौहान पिता सतीश चौहान ग्राम गोलाघाट रामनगर थाना रामनगर जिला वाराणसी का नाम शामिल है।

इस पूरे टीम का मास्टरमाइंड त्रिलोकी चौहान पिता संजय चौहान है जिसके ऊपर उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में कुल सात मामले दर्ज हैं, गिरफ्तार लोगों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार, दो मोबाइल, एक रस्सा लगा हुआ हथकड़ी नकली बाल (वीग) पिस्टल रखने का हौलस्टर पुलिस वर्दी एवं 22000 रुपए नगद बरामद हुए हैं, त्रिलोकी चौहान खुद को एक्साइज़ दरोगा बताता था जबकि दो अन्य लोगों में एक सिपाही एक ड्राइवर बना था, यूपी और बिहार दोनों राज्यों में लोगों को डरा धमका कर वसूली करना इन लोगों का पेशा था जिसका सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों से पुछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments