Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल भाई विजय दरभंगा में हुए सड़क हादसा में घायल हो गया था। स्वजन उसका इलाज एनएमसीएच में करा रहे थे। जंहा शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई थी। बहन मुन्नी समेत अन्य स्वजन उनका पोस्टमार्टम कराने के लिए वहां जमा थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने उसे कुचल दिया। वही एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि दुर्घटना में भाई की हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए बैठी बहन की स्कार्पियो की टक्कर से मौत हो गयी है। मौके पर अगमकुआं थाना तथा यातायात पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर जांच में जुटे हैं। एएसपी ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले स्कार्पियो से दो ऐप्रन, बैडमिंटन व बैग मिला है। यह एनएमसीएच के किसी मेडिकल विद्यार्थी या कर्मी का है इसकी जांच की जा रही है। स्कार्पियो सवार दो युवक फरार है। उनकी तलाश में पुलिस जुटी है।
स्वजन ने बताया कि नालंदा मेडिकल कालेज में तेज गति से प्रवेश किया उजले रंग का स्कार्पियो संख्या बीआर01एचजी 6339 दुर्घटना को अंजाम देते हुए पेड़ से जा टकराया। उन्होंने बताया कि दो लड़के स्कार्पियो से निकल कर होस्टल की ओर भागे। पुलिस ने स्कार्पियो से डाक्टर वाला दो ऐप्रन, बैग और बैडमिंटन बरामद किया है। गति इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने पर स्कार्पियो का अगला हिस्सा चूर हो गया। कुछ देर में हास्टल से निकले विद्यार्थियों ने मृतक महिला व जख्मी को एंबुलेंस से नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा। एनएमसीएच की प्राचार्य प्रो. डा. उषा कुमारी ने दुर्घटना में महिला की मौत को जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि कालेज परिसर में स्कर्पियो तेज गति से चलाने और दुर्घटना को अंजाम देने वाला कोई भी हो उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए। पुलिस अपना काम कर रही है। कालेज प्रशासन इसमें सहयोग करेगा।