कैमूर, चैनपुर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-219 पर भुआलपुर गांव के समीप गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि अचानक ई-रिक्शा द्वारा लेन बदलने के कारण यह दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथ मौजूद युवक को मामूली चोटें आई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान हाटा निवासी अमित कुमार के रूप में की गई है। वह अपने एक साथी के साथ भभुआ से बाइक द्वारा घर लौट रहा था। इसी दौरान भुआलपुर गांव के पास सामने चल रही ई-रिक्शा अचानक बिना कोई संकेत दिए मुड़ गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से बाइक चालक संतुलन नहीं बना सका और उसकी बाइक ई-रिक्शा से जा टकराई।
टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उठाया गया, लेकिन इसी बीच ई-रिक्शा चालक के स्थानीय होने के कारण गांव के कुछ युवक मौके पर पहुंच गए और बाइक सवारों के साथ मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर मारपीट कर रहे युवक फरार हो गए। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए भीड़ को हटाया और कुछ देर के लिए बाधित यातायात को पुनः बहाल कराया। घायल अमित कुमार को इलाज के लिए भेजा गया है।
घायल बाइक चालक ने आरोप लगाया कि ई-रिक्शा चालक ने बिना संकेत दिए अचानक मोड़ लिया, जिससे यह दुर्घटना घटी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


