Homeचैनपुरएनएच बनने के बाद भी नहीं मिला चैनपुर के लोगों को जाम...

एनएच बनने के बाद भी नहीं मिला चैनपुर के लोगों को जाम से निजात

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर एसबीआई बैंक से सासाराम कोऑपरेटिव बैंक तक प्रतिदिन जाम की समस्या से स्थानीय लोग सहित, इस मार्ग से आने जाने वाले लोग परेशान हैं, जबकि उक्त मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 है, मुख्य मार्ग की चौड़ीकरण भी हुई है, एक साथ दो गाड़ियां आने जाने के बाद भी वाहनों को आने जाने के लिए अच्छा खासा जगह बचता है, मगर अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न रहती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दअसल चैनपुर में थाना के सामने एवं थाना से 500 मीटर पूरब और पश्चिम एनएच 219 के दोनों तरफ काफी सड़क के हिस्से पर स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिस कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है, ऐसा नहीं है कि चैनपुर पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती समय-समय पर कई बार सड़क किनारे ठेला लगाकर लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को खाली करवाया जाता है, लोगों को लगातार हिदायतें दी जा रही हैं मगर लोग मानने के लिए तैयार नहीं है।

शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे के आसपास से 1:30 बजे तक, भीषण जाम की समस्या उत्पन्न रही, ऐसी स्थिति एसबीआई बैंक से लेकर बिड्डी मोड़ तक दिखी, घंटों धूप में वाहन चालक वाहनों को खड़ा करके जाम छुटने का इंतजार करते रहे, जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची चैनपुर पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद जाम से लोगों को निजात दिलाया गया।

आपको बता दें लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व एनएच 219 का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जिसका कार्य लगभग अप्रैल 2022 में लगभग समाप्त हो गया, जिसके बाद से चैनपुर बाजार के लोगों को राहत हुई कि सड़क के चौड़ीकरण के बाद जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होगी, मगर बढ़ाई गई सड़क की चौड़ाई पर स्थानीय लोगों के द्वारा दुबारा फिर से कब्जा कर लिया गया और अस्थाई रूप से दुकान लगाए जाने लगा, जिसका नतीजा यह है कि प्रतिदिन चैनपुर बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है, कई लोग चाहकर भी उन दुकानदारों को कुछ नहीं कह पाते उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि सभी लोग चैनपुर के ही निवासी हैं।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सड़क की भूमि पर ठेला लगाकर अतिक्रमण किए जाने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, लोगों के ठेले को जब्त कर लिया जा रहा है, लोगों को वार्निंग दे करके छोड़ा गया है, बार-बार अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो संबंधित वैसे दुकानदार जो सड़क की भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं, उनके सामानों को जब्त करते हुए जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments