Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दोनों की गिरफ्तारी 19 जुलाई को अरेस्ट हुए पीएफआई के सरगना उस्मान उर्फ सुल्तान उर्फ याकूब की निशानदेही पर हुई है, दरअसल एनआईए की टीम को सूचना मिली थी कि पीएफआई के दो सक्रिय सदस्य चकिया में है, जिसके बाद एनआईए की दो सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची और एसपी कांतेश कुमार मिश्रा से संपर्क किया, एसपी ने चकिया थाना के सहयोग से थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी में छापेमारी की जहां से शाहिद रेजा और मो. कैफ को गिरफ्तार किया गया है।
शाहिद के पास से एक कट्टा बरामद हुआ है, शाहिद रेजा की कपड़ों की दुकान है और मो. कैफ बालू-गिट्टी का व्यवसाय करता था ये दोनों याकूब के करीब थे दोनों ने पीएफआई जॉइन किया था, कैफ और रजा बड़े शातिर हैं, पीएफआई की गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाने और पहचान छिपाने के लिए आम जनों से जुड़े रहते थे, दोनों गुप्त तरीके से इलाके में पीएफआई की गतिविधियां संचालित करते नए-नए लोगों को ग्रुप से जोड़ने का काम करते थे।