Bihar: कैमूर जिले चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलिक सराय के निवासी एक महिला जो कि वन इंडिया एटीएम से पैसा निकालने चैनपुर बाजार में गई थी मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं के द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर 10 हजार रुपए एटीएम से निकाल लेने का मामला सामने आया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीड़ित महिला रिंकू देवी पति मोती यादव ग्राम मलिक सराय के द्वारा बताया गया इन्हें, पैसे की आवश्यकता थी तो यह चैनपुर बाजार में स्थित वन इंडिया एटीएम में पैसा निकाले आई शुरू में इनके द्वारा 2 हजार निकाला गया जिसके बाद 8 हजार रुपए और निकाला जाने लगा तो पैसा नहीं निकला, पास में ही चार महिलाएं मौजूद थी
एक महिला जो नकाब में थी उनसे रिंकू देवी के द्वारा मदद मांगी गई, जिस पर महिला के द्वारा एटीएम मांगा गया एटीएम कार्ड मशीन में लगाकर पिन कोड डालने के लिए कहा गया जिसके बाद फिर महिला के द्वारा बताया गया कि आपका पैसा नहीं निकल रहा है, और इनके एटीएम कार्ड को बदलकर अपना एटीएम कार्ड दे दी, जब यह घर लौटने लगी तो इनके मोबाइल पर मैसेज आया कि 10 हजार की निकासी हुई है पूर्व में इनके द्वारा 2 हजार रुपए निकाला गया था उसका अलग मैसेज था।
जब यह एटीएम मशीन के पास पहुंची तो सभी महिलाएं गए थी, जिसके बाद यह चैनपुर थाना शिकायत करने पहुंची, चैनपुर थाना के द्वारा बताया गया कि सबसे पहले एटीएम कार्ड को बंद करवाइए उसके बाद आकर आवेदन दीजिएगा ताकि और पैसे की निकासी ना हो सके, वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मामले से संबंधित अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।