Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सभी वैसे क्षेत्र जहां एटीएम स्थापित है उन सभी जगहों पर रात्रि के पहर ड्यूटी के लिए चौकीदारों को लगाया गया है। इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि बिहार के कई जिलों में एटीएम तोड़कर पैसे निकाल लेना, एटीएम चुरा कर ले जाना, इन बड़ी वारदातों को देखते हुए, कैमूर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हाटा, खरिगांवा चैनपुर आदि सभी स्थलों पर स्थित एटीएम पर चौकीदारी की ड्यूटी लगाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रत्येक एक एटीएम पर एक चौकीदार की रात्रि ड्यूटी है, जिनके द्वारा एटीएम की निगरानी की जाएगी सभी चौकीदारों को यह निर्देशित किया गया है कि, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही तत्काल इसकी सूचना चैनपुर थाने को उपलब्ध करवाएंगे, ताकि तत्काल मौके पर गश्ती दल को भेजा जा सके।
- अपराधियों ने दिनदहाड़े मुजफ्फरपुर के फ्लिपकार्ट ऑफिस में घुसकर किया लूटपाट
- पुलिस ने बुजुर्ग हत्याकांड का किया खुलासा, पोती ने ही प्रेमी संग मिल किया था हत्या
इसके साथ ही सभी वैसे स्थल जहां एटीएम स्थापित है और चौकीदारों की ड्यूटी लगाई गई है उसकी एक सूची रात्रि के पहर थाना क्षेत्र में गस्ती करने वाले सभी गस्ती पार्टी को उपलब्ध करवाई जाएगी, उनके द्वारा उस क्षेत्र में यह जांच किया जाएगा कि संबंधित चौकीदार के द्वारा स्थापित एटीएम की निगरानी की जा रही है नहीं, अगर कोई चौकीदार अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई के लिए तत्काल पुलिस अधीक्षक कैमूर को लिखा जाएगा।