Tuesday, April 8, 2025
Homeचैनपुरएटीएम कार्ड बदलकर साइबर अपराधियों ने उड़ाए 40 हजार रुपए

एटीएम कार्ड बदलकर साइबर अपराधियों ने उड़ाए 40 हजार रुपए

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फकराबाद के निवासी एक युवक का एटीएम कार्ड शातिर साइबर अपराधियों द्वारा बदलते हुए 40 हजार रुपए निकासी करने का मामला सामने आए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

मामले से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम फकराबाद के निवासी सत्यम शर्मा पिता स्वर्गीय सरोज शर्मा के द्वारा बताया गया, 2 दिन पूर्व भभुआ देवी जी के मंदिर के समीप स्थित मिनी एसबीआई ब्रांच से पैसा निकालने के लिए गए थे, जहां से पैसा निकासी के बाद किसी द्वारा एटीएम कार्ड बदल दिया गया, इस बात की जानकारी युवक सत्यम शर्मा को नहीं हुई।

जिसके दूसरे दिन जब हाटा बाजार में स्थित एसबीआई बैंक में पैसा निकालने के लिए पहुंचे तो उस एटीएम कार्ड को डालते हुए जब यह अपना पिन डाले तो पैसा नहीं निकला जिसके बाद 4 बार में 10-10 हजार रुपए पैसा निकासी करने का मैसेज इनके पास आया, पैसा किस तरह से कट गया यह बात समझ में नहीं आई, जिसके बाद इन्हें पता चला कि जो एटीएम कार्ड सत्यम शर्मा के पास है वह एटीएम कार्ड इन का नहीं बल्कि किसी और का है, जिसके बाद चैनपुर थाने में आकर इससे जुड़ी जानकारी देते हुए शिकायत की गई है, और कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments