Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, बताया जा रहा है कि चोर बुधवार की रात करीब 2:26 बजे प्रवेश किए थे दोनों का चेहरा ढंका हुआ था और चश्मा लगाए था हाथ में ग्लब्स पहने एक चोर एटीएम के अंदर प्रवेश किया और अलार्म का वायर काट दिया दूसरा चोर स्प्रे लेकर घुसा और सीसीटीवी को काला कर दिया घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, सूचना मिलते ही रात में करीब 3 थानों की पुलिस पहुंची एटीएम के बाहर एक सफेद रंग की गाड़ी खड़ी थी चोरी के बाद चोर इसी गाड़ी से फरार हो गए।
एटीएम में रखे पैसाें का इंश्योरेंस होता है एटीएम में चोरी की घटनाएं होने के बाद बैंक को इंश्योरेंस से रुपये आसानी से एफआइआर दर्ज होते ही मिल जाते हैं इस कारण अपराधियों की पहचान, उसकी गिरफ्तारी या गिरोह के पकड़ाने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं होती, जिस एटीएम के अंदर से 29.71 लाख पांच सौ रुपये की चोरी हुई है, उसमें कोई सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं था सीसीटीवी और अलार्म के भरोसे एटीएम को छोड़ दिया गया था यहां पर किसी सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं की गई थी।