Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में चोरो का मनोबल बढ़ा हुआ है, चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है एक दिन पहले ही ग्राम कुरई में चोरी की घटना घटित हुई थी, जिसके दूसरे दिन ग्राम बिड्डी में शनिवार की रात चोरों के द्वारा दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, जबकि तीसरे घर में चोर नाकाम हो गए हैं, जिन दो घरों में चोरी की घटना घटित हुई है, वहां से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगद रुपए की चोरी हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रथम घटना मेघ नारायण राम जो कि ग्राम बिड्डी के निवासी हैं उनके यहां घटित हुई है, उस घर के सभी परिवार रिश्तेदारी में गए हुए थे, चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसते हुए सोने का मंगलसूत्र, चेन, टॉप्स, दो अंगूठी सहित 10 हजार रुपए नगद एवं पांच पीस साड़ी चोरी कर ली गई है, घटना की जानकारी दूसरे दिन गृह स्वामी को तब हुई जब मेघ नारायण राम अपने घर पहुंचे, आसपास जानकारी लेने पर कुछ भी जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत किए हैं।
वहीं दूसरी घटना ग्राम बिड्डी में ही रीता देवी पति मोहन बिंद के यहां घटित हुई है, घर के सभी परिवार जिस कमरे में सोए हुए थे, उस कमरे की कुंडी बाहर से लगा दिया गया एवं दूसरे घर में घुसकर घर में रखे गए 10 हजार 700 रुपए नगद एवं चांदी के कुछ गहने सहित अन्य कागजातों की चोरी कर ली गई, जिसकी जानकारी दूसरे दिन सुबह घर के परिजनों को हुई जिसके बाद परिजनों के द्वारा थाने में इसकी सूचना दी गई है।
वही तीसरी चोरी ग्राम बिड्डी में ही रविंद्र पटेल पिता लल्लन पटेल के यहां करने की कोशिश की गई मगर चोरों के द्वारा जिस कमरे में प्रवेश किया गया था, उस कमरे में बैग रखा हुआ था उसमें कुछ कागजात थे जिसे चोरों ने चुरा लिया है उसमें आधार कार्ड सहित अन्य कागजात थे ,अन्य और कुछ सामानों की चोरी नहीं हुई, चोरी के मामले में सिर्फ 2 लोगों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया चोरी की घटना की सूचना मिली मौके पर पुलिस बल को भेजकर जांच पड़ताल करवाई गई है, गृह स्वामी के द्वारा चोरी से संबंधित आवेदन भी दिया गया है जांच के उपरांत मामले में कार्रवाई की जाएगी।