Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं चिकित्सक दंपति डॉ शिव शंकर महतो और डॉ शबनम सारे ने बताया कि तीनों बच्चे की स्वस्थ है और महिला भी स्वस्थ है उनके लिए और भी खुशी का क्षण था क्योंकि इससे पहले उनके अस्पताल में कभी एकसाथ तीन-तीन बच्चे पैदा नहीं हुए, सभी बच्चे एक 1 मिनट के अंतराल पर पैदा हुए हैं, पहला नवजात 10 बजकर 26 मिनट पर हुआ तो दूसरा, 10 बजकर 27 मिनट पर तथा तीसरा 10 बजकर 28 मिनट पर।
महिला का हिमोग्लोबीन महज पांच ग्राम था उसका आपरेशन अत्यंत चुनौतीपूर्ण था लिहाजा अत्यंत सतर्कता के साथ आपरेशन किया गया और सफल रहा, तीनों ही बच्चों के वजन के बारे में डाक्टर ने बताया कि एक दो किलो, दूसरा एक किलो नौ सौ ग्राम तथा तीसरा एक किलो आठ सौ ग्राम का है, महिला को एक बच्ची पहले से है जबकि, उससे पहले एक पुत्र हुआ था जो जीवित नहीं रहा, इस तरह पुत्री के बाद एकसाथ तीन-तीन पुत्र रत्न की प्राप्ति महिला के लिए बड़ी सौगात है।