Homeजमुईएक मजदुर के खाते में आया खरबों रुपये, बैंक ने किया खाते...

एक मजदुर के खाते में आया खरबों रुपये, बैंक ने किया खाते को फ्रीज

Bihar: जमुई जिले के टाउन थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा अचहरी गांव निवासी एक मजदुर के खाते में खरबों रुपये आया है। हालांकि यह मामला सामने आते ही बैंक के द्वारा खाते को फ्रीज कर दिया गया, जिससे अब कोई लेन-देन संभव नहीं है। वही यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, लोगो की भीड़ टेनी मांझी के घर जुट रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए टेनी मांझी के पिता कालेश्वर मांझी ने बताया कि उनका पुत्र पहले मुंबई में मजदूरी करता था, उसी दौरान कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया था। वर्तमान में वह जयपुर में रहकर पलंबरी का काम करता है। कालेश्वर मांझी ने बताया कि 3 दिन पूर्व उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसे लेकर उन्होंने पुत्र से इलाज के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन जब पैसा नहीं आया तो खाते की जांच की गई। तभी जानकारी मिली कि खाते में खरबों रुपये जमा हो गए हैं। हालांकि खाते में भारी-भरकम रकम आते ही बैंक ने सुरक्षा कारणों से खाते को होल्ड कर दिया है।

कालेश्वर मांझी ने साफ कहा “पैसा जिनका भी है, उन्हें वापस मिल जाए, किन्तु मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूर मिलना चाहिए, जो आज तक मुझे नहीं मिला है।” मज़दूर टेनी मांझी के 6 बच्चे हैं और उनके पिता कालेश्वर मांझी के भी 6 बच्चे हैं। पूरे परिवार का भरण-पोषण टेनी मांझी अपनी मजदूरी से ही करते हैं। कालेश्वर मांझी ने भावुक होकर कहा कि मजदूरी करके इतना बड़ा अमाउंट कभी भी नहीं कमा सकते।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments