Bihar: नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के निवासी प्रेमी एवं प्रेमिका ने जो एक दूसरे से वादा किया था उसे निभाने के लिए अपने घर वालों तक से विरोध कर लिया और अपना वादा निभाते हुए मंगलवार संकट मोचन मंदिर में पहुंचकर शादी के पवित्र बंधन में बंध गए, हालांकि इस पूरे मामले के बाद लड़के के परिवार वालों ने दोनों को घर में रखने से इंकार कर दिया है, जिसके बाद इंसाफ की गुहार लगाते हुए प्रेमी जोड़े नगर थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेमी युवक थाना क्षेत्र के ग्राम तेलबिगहा के निवासी रामानंद चौहान का पुत्र शंकर कुमार बताया गया है, जबकि प्रेमिका बेला गांव की रहने वाली रेखा कुमारी बताई गई है, बताया जा रहा है कि रेखा के पिता बिजेंदर चौहान की मृत्यु हो गई है, वहीं इस शादी से रेखा की मां को कोई परेशानी नहीं है वह प्रेमी जोड़े को शादी के बाद स्वीकार करते हुए अपना आशीर्वाद दिया है, मगर प्रेमी शंकर के परिवार वाले इस शादी से नाराज हैं, दोनों को साथ रखने से इंकार कर दिया है।
- थाना के सामने सिविल सर्जन के घर हथियारबंद बदमाशों की डकैती, बेहोशी का इंजेक्शन देकर तीन को किया अचेत
- मोबाइल गेम में 98 हजार हारने के बाद कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या
इस प्रेम कहानी से जुड़ी जानकारी देते हुए प्रेमी जोड़े ने बताया कि दोनों वर्ष 2019 से एक दूसरे से प्यार करते आ रहे हैं, दोनों एक दूसरे के साथ रहने जीने मरने की कसमें खाई थी, जिसे लेकर दोनों मंगलवार मंदिर में पहुंचकर शादी कर ली, शादी के बाद शंकर अपने पत्नी रेखा को लेकर अपने घर पहुंचा पुत्र को इस स्थिति में देखकर माता-पिता आग बबूला हो गए और दोनों को घर से बाहर निकाल दिया और कहा कि जब तक लड़की को छोड़कर नहीं आओगे तब तक इस घर में नहीं आने देंगे।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद
काफी मिन्नतें के बाद भी जब माता-पिता नहीं माने तो शंकर अपनी पत्नी के साथ नगर थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई, वही शंकर और रेखा ने बताया कि दोनों बालिग है जीवन भर एक साथ रहना चाहते हैं, मगर इनके माता-पिता को यह पसंद नहीं, वही रेखा का कहना है कि इस शादी से इनके घर वालों को कोई परेशानी नहीं है रेखा कि मां ने शादी को स्वीकार किया है दोनों को पति पत्नी मानने को तैयार है।
- बिहार में मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी, विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला
- फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: ईडी की छह राज्यों में एकसाथ बड़ी छापेमारी, संगठित गिरोह का पर्दाफाश
वही अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचे प्रेमी जोड़े देर शाम तक थाने में ही रहे थानाध्यक्ष के द्वारा शंकर की मां को बुलाया गया जहां थानाध्यक्ष सहित अन्य लोगों के द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया गया मगर शंकर की मां इस शादी से काफी नाराज थी, खबर लिखे जाने तक शंकर के परिवार वालों को समझाया बुझाया जा रहा था।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली योजना से बिहार हो रहा खुशहाल, पेयजल संकट अब नहीं बनेगी मुसीबत
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

