Homeमोहनियाएक डीसीएम और दो कार से 2888 लीटर शराब बरामद, चार गिरफ्तार

एक डीसीएम और दो कार से 2888 लीटर शराब बरामद, चार गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एंटी लिकर टास्क फोर्स व मोहनिया थाना पुलिस की संयुक्त जांच अभियान में एक डीसीएम और 2 कार से 2888 लीटर शराब बरामद की गई है साथ ही चार को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया थाना
मोहनिया थाना

इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब कारोबारियों गिरफ्तारी के लिए एंटी लिकर टास्क फोर्स व मद्य निषेध विभाग के साथ थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में गुरुवार की रात यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की समेकित चेकपोस्ट की जांच चौक पर जांच की जा रही थी इस दौरान एक डीसीएम ट्रक रोका गया जिस पर गोदरेज कंपनी के फ्रिज का कार्टन लदा था संदेह के आधार पर कार्टन की जांच भी तो भीतर से 8064 बोतल शराब रखी मिली जिसकी कुल मात्रा 2547 लीटर थी जिसके बाद चालक जरमन सिंह पिता स्व.सुरेंद्र सिंह निवास व थाना हरी का पतड़, जिला तरनतारन पंजाब को गिरफ्तार किया गया।

वही अकोढ़ी गांव के समीप एंटी लिकर टास्क फोर्स राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में जीटी रोड की तरफ से यूपी एक कार को रोका गया जिसमें तलाशी क्रम में 181 लीटर शराब बरामद हुआ जिसके बाद चालक सहदेव प्रसाद पिता लल्लन प्रसाद,ग्राम भदया थाना धोबहा ओपी जिला भोजपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके थोड़ी देर बाद ही यूपी तरफ से एक और कार आ रही थी जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें से भी 160 लीटर शराब बरामद हुआ जिसके बाद कार चालक कुंदन कुमार पिता-अरुण कुमार ग्राम कस्तूरी बिगहा थाना काशी चक नवादा तथा कार में सवार एक अन्य व्यक्ति पुरषोत्तम कुमार पिता-यदुनंदन प्रसाद ग्राम विशुनपुरा, थाना वेन जिला नवादा को गिरफ्तार किया गया सभी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments