Another candidate’s caste certificate feared to be fake, CO sent report
Case of ward number 3 of Siswar Panchayat of Kudra block, FIR has already been registered against two candidates
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने अपने जांच प्रतिवेदन में कहा है कि सिसवार गांव के वीरेंद्र लाल की पत्नी निर्जला देवी का मायका चैनपुर प्रखंड के करजी गांव में है, लेकिन उसका जाति प्रमाण पत्र भभुआ अंचल कार्यालय से निर्गत हुआ है। प्रमाण पत्र के पता में अंतर है, तथा उसमें पदाधिकारी एवं डिजिटल सिग्नेचर का उल्लेख नहीं है।
अवलोकन करने पर प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनवाया गया प्रतीत हो रहा है, अंचलाधिकारी ने उक्त जाति प्रमाण पत्र की भभुआ अंचल कार्यालय से जांच करवाने का अनुरोध किया है, आपको बताते चलें कि सिसवार पंचायत के वार्ड संख्या 3 के ग्राम पंचायत सदस्य पद के दो उम्मीदवारों मदन लाल व अखिलेश कुमार पर पूर्व में ही गलत जाति प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है।
इन तीनों के खिलाफ सिसवार गांव के निवासी उक्त वार्ड के ग्राम पंचायत सदस्य पद के एक अन्य प्रत्याशी मृत्युंजय कुमार गुप्ता के द्वारा शिकायत की गई थी, जिसे लेकर जांच व कार्रवाई हो रही है, जबकि कार्रवाई की जद में आए प्रत्याशियों का चुनाव चिह्न आवंटित हो चुका है, तथा बैलट पेपर भी छप चुके है, ऐसी स्थिति में संबंधित वार्ड सदस्य पद के चुनाव को लेकर आगे की क्या कार्रवाई होगी यह अभी स्पष्ट नहीं है।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ अशोक कुमार व सहायक निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा गया है। चुनाव आयोग के निर्देश के आधार पर ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।