Homeबिहारएआईएमआईएम के उम्मीदवार के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष ने किया जनसंपर्क अभियान

एआईएमआईएम के उम्मीदवार के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष ने किया जनसंपर्क अभियान

Bihar: बिहार में कुढ़नी उपचुनाव में एआईएमआईएम उम्मीदवार गुलाम मुर्तजा के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान जनसंपर्क करने पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से जिताने की अपील की, सभी तबके के लोगों से मुलाकात की और एक मौका देने का आग्रह किया, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में सिर्फ जातिवाद की राजनीति होती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जब उनसे पूछा गया कि आपकी पार्टी पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगता है तो उन्होंने कहा कि यह आरोप गलत है महागठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि वह लोग अपने अंदर झांक कर देखें उनका जमीर मर गया है क्या जो इस तरह की बात करते हुए खुद भाजपा के बी टीम थे आज महागठबंधन में शामिल हो गए हैं तो हम पर आरोप लगा रहे हैं आज मजबूत आवाज बनकर एआईएमआईएम उभर रही है, इसलिए सभी को दिक्कत हो रही। ‌

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह वही राजद है जो 90 के दशक में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी मामला यह है कि इस सामंतवादी राज्य में जब भी किसी गरीब के बदन पर अच्छा कपड़ा आया तो सामंतवादो के बदन में नोचनी होने लगती है, गरीबों घर में अच्छा खाना बनता है तो अमीरों का पेट में ऐंठन होने लगती है आगे उन्होंने कहा कि भाजपा को हम कभी माफ नहीं कर सकते जब भी भाजपा का नाम आता है तो हमारे जेहन में गुजरात में मां बहनों की लाशें दिखती हैं, इबाद्तखाने के टूटे हुए मेहराब हमको नजर आते हैं।

महागठबंधन निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव की सरकार 15 साल तक रही माय समीकरण की बात करते हैं वाइट पेपर जारी करें और बताएं कि एम को क्या और वाई को क्या मिला, नीतीश कुमार भी व्हाइट पेपर जारी करें और बताएं की जिन अकलियतों के वोट वो चाहते हैं, उनके लिए क्या किया हिम्मत है तो बताएं, एआईएमआईएम से सब लोग चिढ़ने लगे हैं, कुढ़नी में हमलोग लड़ने लगे हैं तो सब हमसे चिढ़ने लगे हैं। ‌

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments