Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]
जब उनसे पूछा गया कि आपकी पार्टी पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगता है तो उन्होंने कहा कि यह आरोप गलत है महागठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि वह लोग अपने अंदर झांक कर देखें उनका जमीर मर गया है क्या जो इस तरह की बात करते हुए खुद भाजपा के बी टीम थे आज महागठबंधन में शामिल हो गए हैं तो हम पर आरोप लगा रहे हैं आज मजबूत आवाज बनकर एआईएमआईएम उभर रही है, इसलिए सभी को दिक्कत हो रही।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह वही राजद है जो 90 के दशक में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी मामला यह है कि इस सामंतवादी राज्य में जब भी किसी गरीब के बदन पर अच्छा कपड़ा आया तो सामंतवादो के बदन में नोचनी होने लगती है, गरीबों घर में अच्छा खाना बनता है तो अमीरों का पेट में ऐंठन होने लगती है आगे उन्होंने कहा कि भाजपा को हम कभी माफ नहीं कर सकते जब भी भाजपा का नाम आता है तो हमारे जेहन में गुजरात में मां बहनों की लाशें दिखती हैं, इबाद्तखाने के टूटे हुए मेहराब हमको नजर आते हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”58″ order=”desc”]
महागठबंधन निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव की सरकार 15 साल तक रही माय समीकरण की बात करते हैं वाइट पेपर जारी करें और बताएं कि एम को क्या और वाई को क्या मिला, नीतीश कुमार भी व्हाइट पेपर जारी करें और बताएं की जिन अकलियतों के वोट वो चाहते हैं, उनके लिए क्या किया हिम्मत है तो बताएं, एआईएमआईएम से सब लोग चिढ़ने लगे हैं, कुढ़नी में हमलोग लड़ने लगे हैं तो सब हमसे चिढ़ने लगे हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]