Bihar, Kaimur (Bhabua): कैमूर जिले के भभुआ स्थित समाहरणालय सभागार कक्ष में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले भर में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं, योजनाओं एवं प्रमुख सूचकांकों की गहन समीक्षा की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

समीक्षा के दौरान प्रसव पूर्व जांच (ANC) एवं संस्थागत प्रसव के मामलों में दुर्गावती, रामपुर, मोहनिया एवं कुदरा प्रखंडों की अपेक्षाकृत कम उपलब्धि पाए जाने पर उप विकास आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित पदाधिकारियों को कार्यप्रणाली में शीघ्र सुधार के निर्देश दिए।
डीडीसी ने कैमूर जिले के सभी प्रखंड स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था, मरीजों के बैठने हेतु पर्याप्त इंतजाम, उचित प्रकाश व्यवस्था, अस्पताल परिसर में स्पष्ट साइनेज, अग्निशमन यंत्र एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में कार्यरत प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांकों में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर चेतावनी दी गई। वहीं नुआंव प्रखंड में कार्यरत एक एएनएम की एक दिन की वेतन कटौती का निर्देश भी दिया गया।
इसके अलावा मोहनिया प्रखंड में कार्यरत चिकित्सक डॉ. अनु कुमारी से टेली-कंसल्टेशन के क्षेत्र में कम उपलब्धि पाए जाने पर स्पष्टीकरण की मांग की गई।
समीक्षा के क्रम में अधौरा प्रखंड में प्रथम तिमाही की गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनकी लाइन लिस्टिंग सुनिश्चित करने हेतु संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए विभागीय समन्वय बैठक पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी संबंधित कर्मी तय लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।



