Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अपने दिए गए आवेदन में भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा कहा गया है की इंटरनेट मीडिया एक्स पर बीते 20 जून को एक पोस्ट प्रियांशु कुशवाहा के एकाउंट से किया गया है जो उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से संबंधित है। इस पोस्ट में नीट पेपर लीक को लेकर उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की गई है। जिससे राज्य के अंदर आम लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
यह पोस्ट संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए किया गया है। ऐसी स्थिति में प्रियांशु कुशवाहा के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रियांशु कुशवाहा ने ढेर एक्स पर अपने एकाउंट से सारी बातों के साथ ही लिखा है कि नीट पेपर लीक मामले में परीक्षा रद करने की कार्रवाई क्यों की जाती है। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि संबंधित मामले में साइबर थाना में भाजपा जिलाध्यक्ष का आवेदन आया है। केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।