Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बड़ी तकिया गांव के समीप स्थित चरवाहा विद्यालय जहां बिना भवन के ही विद्यालय का संचालन लंबे समय से चला आ रहा है, काफी प्रयास के बाद भी जब भवन निर्माण का कार्य नहीं हुआ तो थक हार कर प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकों के द्वारा चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के पास आवेदन देते हुए भवन निर्माण का कार्य करवाने के लिए निवेदन किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चरवाहा विद्यालय चैनपुर ने बताया है चरवाहा विद्यालय के स्थापना के उपरांत भवन के निर्माण के लिए चैनपुर अंचलाधिकारी के माध्यम से एनओसी कराकर बिहार शिक्षा परियोजना कैमूर को वर्ष 2019 में ही विभाग के माध्यम से सौंप दिया गया था, लगातार इंतजार के बाद भी अब तक विद्यालय का भवन नहीं बना है।
विद्यालय का संचालन भवन के अभाव में पेड़ के नीचे किया जाता है बारिश के दिनों में पढ़ाई आस-पड़ोस के लोगों के चबूतरो पर तो कभी मंदिर के चबूतरे पर होता आया है जिस कारण से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को काफी परेशानी होती है, गर्मी के दिनों में आंधी और तेज लहर सहन पड़ता है तो शीतलहर में ठंड से बच्चे परेशान रहते हैं, जिस कारण से कभी-कभी शैक्षणिक कार्य भी बाधित हो जाता है, भवन निर्माण के लिए बिहार शिक्षा परियोजना को लगातार सूचना भी दी जा रही है कि चरवाहा विद्यालय चैनपुर भवन विहीन है, बावजूद विभाग के द्वारा बजट का प्रावधान नहीं किया जाता है।
दिए गए आवेदन में शिक्षकों के द्वारा मंत्री जमा खान से अनुरोध किया गया है कि सहानुभूति पूर्वक इस पर विचार करते हुए भवन निर्माण कराने का कार्य करवाया जाए।
वहीं मंत्री जमा खान के द्वारा प्राप्त आवेदन को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री से एवं संबंधित विभाग से बात करने एवं कार्य को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया हैं।