Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मीडिया के पास कोई ठोस और वाजिब मुद्दा नहीं है, इसलिए इस तरह के निरर्थक सवाल पूछे जा रहे हैं। उन्होंने दो दिन पूर्व पटना में आयोजित पार्टी की एक सामाजिक कार्यक्रम (लिट्टी पार्टी) में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के तीन विधायकों की गैरमौजूदगी को भी कोई मुद्दा मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी कार्यक्रम में कुछ नेताओं की अनुपस्थिति को पार्टी में असंतोष या टूट से जोड़ना पूरी तरह गलत है। उपेंद्र कुशवाहा ने साफ शब्दों में कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा एकजुट है और पार्टी के भीतर किसी प्रकार का असंतोष नहीं है।
आगे कहा कि पार्टी मजबूती के साथ अपने राजनीतिक लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ रही है और इस तरह की अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। गौरतलब है कि हाल के दिनों में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के तीन विधायकों के असंतोष को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज थीं। इन्हीं खबरों के बीच सासाराम में आयोजित परिषद के दौरान उपेंद्र कुशवाहा आम लोगों से मुलाकात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पहली बार इन चर्चाओं पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दोहराया कि पार्टी में न तो कोई अंदरूनी विवाद है और न ही विधायकों की नाराजगी जैसी कोई स्थिति। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में संगठन को और मजबूत किया जाएगा।



