Homeपश्चिमी चम्पारणउपेंद्र कुशवाहा ने भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरु की विरासत बचाओ नमन...

उपेंद्र कुशवाहा ने भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरु की विरासत बचाओ नमन यात्रा

Bihar: जदयू का दामन छोड़ नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि भितिहरवा पहुंचे जहां से उन्होंने विरासत बचाओ नमन यात्रा की शुरुआत की है, उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद बिहार को बचाना है जिस विरासत के आधार पर बिहार आगे बढ़ा, शुरू से इसे संभालने की जवाबदेही नीतीश जी के ऊपर आई, जननायक कर्पूरी ठाकुर और बापू जैसे बिहार के कई महापुरुषों के उपदेश के आधार पर जो विरासत बनी, उसको लेकर आरंभ में नितीश जी ने कुछ किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

2005 से पहले बिहार को बदनाम और बर्बाद करने वाली ताकत राज्य में सक्रिय हो गई थी जबकि उन्हीं से नीतीश जी ने कश्ती छीनकर लाने का काम किया था, फिर वही वापस करने की बात कर रहे हैं हम उस बिहार की विरासत को बचाने के लिए निकले हैं जो बिहार की जनता के सहयोग से होगा, जनता बड़ी ताकत होती है कोई व्यक्ति या पार्टी नहीं, बापू का आशीर्वाद लेने आए हैं।

2020 के अंतिम चुनाव 15 साल बनाम 15 साल पर नितीश जी लड़े ताकि उस पुराने काल में बिहार ना लौटे, इसी आश्वासन को लेकर नीतीश ने वोट मांगा था लेकिन फिर वही हुआ, आगे उन्होंने कहा कि जो लोग भी बिहार को पुराने हालात में नहीं लौटते देखना चाहते हैं उन तमाम लोगों के साथ सहयोग और समर्थन बन सकता है, वैसे लोगों को हमारा कदम अच्छा लगेगा लेकिन जो लोग पुराने हालात में बिहार को देखना चाहते हैं वह लोग आलोचना करेंगे। ‌

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments