Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इसकी चर्चा वे पहले भी करते थे तथा अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्तर पर खुलेआम इसकी चर्चा किए जाने से यह बात साफ हो गया है कि राजद के साथ एक डील हुई है, नीतीश कुमार के साथ हुई डील के के तहत ही तेजस्वी यादव कार्य कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जदयू में हैं तथा जदयू में ही रहेंगे, पार्टी की मजबूती के उद्देश्य से ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पटना में बैठक कर रहे हैं, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय पार्टी के हितों को ध्यान में रखकर लिए जाएंगे कुशवाहा के साथ पार्टी के ज्वाला प्रसाद सिंह, प्रो. सरोज कुमार सिंह लाला, अकिलदेव सिंह, कमलदेव सिंह, उमेश कुशवाहा, गनौर सिंह, रमेश पासवान, दुखहरण सिंह सहित अन्य शामिल थे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”74″ order=”desc”]