Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है, बताया जा रहा है कि बसंतपुर गांव के मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष मंगल सहनी के पुत्र व पंचायत के उपमुखिया पंकज कुमार साहनी और गांव के ही उपेंद्र भक्तों के पुत्र गौरव कुमार उर्फ भूटकून अपने एक अन्य सहयोगी के साथ महम्मदपुर गांव स्थित दुर्गा पूजा में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे जैसे ही वह बसंतपुर चौक पर पहुंचे, गौरव ने उन्हें गोली मार दी और वह बेहोश होकर गिर पड़े।
गोली की आवाज सुनते ही गांव के लोगों की नींद टूटी और वह चौक की तरफ दौड़ पड़े और दोनों युवक को पकड़ लिया इसमें एक ने पिस्टल के बट से ग्रामीण को मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया जबकि गांव के लोगों ने गौरव कुमार को पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला, लोगों का कहना है कि महम्मदपुर गांव स्थित दुर्गा पूजा के दौरान आयोजित ऑर्केस्ट्रा के दौरान दोनों ने साथ-साथ सेल्फी ली और नाच-गाने के दौरान दोनों खुश दिख रहे थे, करीब रात के 10:30 बजे कार्यक्रम छोड़कर तीनों एक साथ निकले और इसके बाद यह घटना घटित हो गई।