Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न करने को लेकर वैसे लोग जिनसे शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है वैसे लोगों को चिन्हित करते हुए अब तक 431 लोगों पर 126 की निरोधात्मक करवाई के लिए चैनपुर थाने के माध्यम से सभी संबंधित लोगों की सूची भभुआ एसडीएम कार्यालय में भेजा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे जिसे लेकर वैसे लोग जिनसे शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है उनकी पहचान करते हुए एक सूची तैयार की गई है अब तक उस सूची में 431 लोगों को शामिल किया गया है जिसे भभुआ एसडीएम कार्यालय में भेजा गया है अन्य लोगों की पहचान अभी चल रही है।
वैसे सभी लोग जिनकी सूची एसडीएम कार्यालय भेजी गई है वहां से उन्हें नोटिस निर्गत होगा और संबंधित व्यक्ति के द्वारा भभुआ एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर शपथ पत्र भरा जाएगा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में उनके द्वारा सहयोग किया जाएगा उनके द्वारा किसी भी तरह का भ्रम या कोई ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा जिससे शांति व्यवस्था भंग हो।