Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के 5 पंचायतों में छह पंच पद पर उपचुनाव के लिए हुए नामांकन के बाद स्कूटनी के दौरान कुल 6 पदों पर प्राप्त हुए 6 नामांकन के आवेदनों में तीन आवेदन आरक्षित कोटि से भिन्न रहने के कारण रिजेक्ट कर दिए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया करजांव, अमांव, मदुरना, नंदगांव से एक-एक पद के लिए जबकि डूमरकोन में दो पंच पद के लिए उपचुनाव होना था, जिसमें कुल 6 आवेदन प्राप्त हुए थे, प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी के दौरान तीन नामांकन पत्रों को रिजेक्ट कर दिया गया है जो आरक्षित कोटि से भिन्न था।
स्वीकृत किए गए आवेदनों में पंच पद के लिए करजांव वार्ड संख्या 11 से सजीला बीबी पति ऐनूल अंसारी, ग्राम पंचायत अमांव वार्ड संख्या 13 से पुष्पा कुमारी पति सर्वजीत राम, ग्राम पंचायत मदुरना वार्ड संख्या 3 से महेंद्र प्रताप राय पिता राम नरेश राय का आवेदन स्वीकृत हुआ है।
जिन 3 पदों पर आवेदन अस्वीकृत हुए हैं उसमें नंदगांव पंचायत के वार्ड संख्या 14 से समोरू बिंद पिता स्वर्गीय काशी बिंद, ग्राम पंचायत डूमरकोन के वार्ड संख्या 1 से रामप्यारे चमार पिता रामसखी चमार, डूमरकोन वार्ड संख्या 2 से प्रभु सिंह पिता सुखदेव सिंह का नाम शामिल है।
हलांकि करजांव, अमांव एवं मदुरना में प्रत्येक पंचायत से एक एक पद ही रिक्त है और एक एक आवेदन ही नामांकन प्राप्त हुए हैं जिस कारण से सभी पद निर्विरोध हो गए है।