Thursday, April 10, 2025
Homeचैनपुरउपचुनाव के लिए नामांकन संपन्न 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

उपचुनाव के लिए नामांकन संपन्न 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के 5 पंचायतों में होने वाले पंच पद के लिए उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 9 मई को संपन्न हो गया है, हालांकि 5 पंचायतों में होने वाले 6 पदों पर पंच पद के चुनाव के लिए कुल छह नामांकन ही हुए हैं जिसे लेकर सभी चुनाव निर्विरोध होने की बात बताई जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

नामांकन से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजजुद्दीन अहमद ने बताया 9 मई नामांकन के आखिरी तिथि तक पंच पद के उपचुनाव के लिए पांच पंचायतों से कुल 6 लोगों के द्वारा अपना नामांकन संपन्न किया गया है, जिसके तहत करजांव वार्ड संख्या 11 से सजीला बीवी, अमांव संख्या 13 से पुष्पा कुमारी नंदगांव वार्ड संख्या 14 से सोमारू बिंद, मदुरना वार्ड संख्या 3 से महेंद्र प्रताप राय, डूमरकोन वार्ड संख्या 1 से रामप्यारे राम एवं वार्ड संख्या 2 से प्रभु सिंह पंच पद के लिए नामांकन किए हैं।

नामांकन किए गए पंच के पदों में दो महिला जबकि चार पुरुष है, जिसमें अमांव और डूमरकोन से किए गए नामांकन अनुसूचित जाति के द्वारा की गई है, स्कूटी का कार्य संपन्न करने के उपरांत 25 तारीख को होने वाले चुनाव के बाद 27 तारीख को सभी लोगों को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments