Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझूई वार्ड संख्या 3 में वार्ड सदस्य पद के लिए 28 दिसंबर को डाले गए मतों की गिनती 30 दिसंबर की सुबह 8 बजे से प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रारंभ हुआ मतों की गिनती समाप्त होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने सुनीता देवी को विजेता घोषित किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया ग्राम पंचायत मंझूई वार्ड संख्या 3 के सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव में कुल चार प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया था, मतदान संपन्न होने के बाद 30 दिसंबर की सुबह 8 बजे मतों की गिनती प्रारंभ हुई जिसमें सुनीता देवी को सर्वाधिक 274 वोट प्राप्त हुए जो विजेता घोषित हुई है, जबकि दूसरे नंबर पर सरिता देवी जिन्हें 103 वोट प्राप्त हुए हैं, तीसरे नंबर पर आरती देवी जिन्हें 99 वोट प्राप्त हुए जबकि चौथे नंबर पर सोनी कुमारी को 22 वोट प्राप्त हुए हैं।
जीत की घोषणा के बाद प्रत्याशी सुनीता कुमारी को प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है, आपको बता दें वार्ड संख्या 3 में कुल 791 वोटर है, जिसमें 498 वोट डाले गए थे जिसमें 247 वोट महिलाओं के द्वारा डाला गया था जबकि 251 वोट पुरुषों के द्वारा डाला गया था, सुनीता देवी के जीत के बाद उनके समर्थकों के द्वारा फूल माला पहनकर बधाई दी गई है।