Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरिगांवा में उधार में सिगरेट ना देने से नाराज व्यक्ति के द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं घायलों में घनश्याम राम पिता अषाढू राम, घनश्याम राम की पत्नी गीता देवी एवं भाई मुरली राम का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट के मामले में ग्राम खरिगांवा के निवासी घनश्याम राम ने पड़ोस के ही रहने वाले नंदलाल राम उर्फ नंदू राम संजय राम दोनों के पिता स्वर्गीय इंदल राम, बॉबी देओल, रवि देवल, मुन्नी देओल, सावन देओल चारों के पिता नंदलाल राम के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है।
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घनश्याम राम के द्वारा बताया गया वह अपने दुकान पर बैठे हुए थे उस दौरान नंदलाल राम जो काफी नशे में थे दुकान पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि उन्हें सिगरेट उधार में क्यों नहीं देते, गाली गलौज करते हुए वह घनश्याम राम के घर की तरफ चला गया।
जहां सभी 6 लोग एकजुट होकर लाठी डंडा लेकर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे जब घनश्याम राम मौके पर पहुंचकर समझाने बुझाने लगे तो मारपीट किया जाने लगा जिसमें घनश्याम राम का सर फट गया बीच-बचाव करने को पहुंची पत्नी गीता देवी और भाई मुरली राम के साथ भी लोगों के द्वारा मारपीट की गई, जिसमें 3 लोग घायल हो गए, जिसके बाद सभी लोगों के द्वारा गुमटी में आकर सभी सामान फेंकते हुए दुकान में रखे गए बिक्री के पैसे 5 हजार रुपए ले लिए गए, घायल अवस्था में सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी में भेजा गया जहां सभी का इलाज हुआ जिसके बाद थाने में आवेदन देते हुए प्रार्थना की गुहार लगाई गई है।