Bihar, सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बैरो चौक की बताई जा रही है। मृतक की पहचान बैरो पंचायत निवासी किशोर मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार मुखिया उर्फ साजन के रूप में हुई है, जो बैरो चौक पर पान-सिगरेट की दुकान चलाया करता था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम स्थानीय पैक्स अध्यक्ष शंभू यादव का पुत्र आदित्य कुमार नीरज की दुकान पर पहुंचा और उधार में सिगरेट की मांग की। बताया जाता है कि जब नीरज ने उधार देने से इंकार किया, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान आदित्य ने गुस्से में पिस्तौल निकालकर नीरज के सीने में दो गोलियां दाग दीं।
गंभीर रूप से घायल नीरज को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सुपौल सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते बैरो चौक पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और आक्रोश का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही सुपौल सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी आदित्य कुमार घटना के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पैक्स अध्यक्ष का बेटा आदित्य अक्सर दबंगई दिखाता था और इलाके में उसका खौफ था। मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।