Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उदारामपुर पैक्स में एक बड़ा उलट फेर देखने को मिला है, महज 2 सप्ताह पहले चुनाव संपन्न होने के उपरांत उदारामपुर पैक्स के सात सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया गया है। बता दें कि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सात पैक्सों में 3 दिसंबर 2024 की तिथि को चुनाव संपन्न होने के बाद 4 दिसंबर को मतगणना संपन्न हुआ था, और संबंधित सभी विजेता पैक्सों की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र सौपे गए थे, जिसके मात्र दो सप्ताह के अंदर उदारामपुर पैक्स के कार्यकारिणी सदस्य के सात सदस्यों ने अपना सामूहिक रूप से इस्तीफा कैमूर डीसीओ एवं उदारामपुर पैक्स प्रबंधन को सौंप दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिन कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा अपना इस्तीफा सौप गया है उनमें सिराती देवी पति विनोद बिंद, अमेरिका यादव पिता राम भजन यादव, अन्नपूर्णा देवी पति लक्ष्मण राम, तफसीर खान पिता स्वर्गीय सुल्तान खान, आसिफ खान पिता एहसान खान, सबीहा खातून पति स्वर्गीय सुल्तान खान, पोनू आलम पिता रशीद गद्दी के रूप में हुई है, सूत्रों की माने तो उक्त सभी सदस्यों के द्वारा अपना इस्तीफा सौंपते हुए कहा गया है कि संबंधित पैक्स के साथ कार्य करना बहुत ही कठिन है इस कारण सभी सात कार्यकारिणी के सदस्य अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं।
ज्ञात हो कि उदारामपुर पैक्स के 11 सदस्यों में 10 पदों पर चुनाव हुआ था, जबकि एक एससी-एसटी से सदस्य पद पर कोई नॉमिनेशन ना होने के कारण वह पद रिक्त था, 10 कार्यकारिणी सदस्यों में से सात के द्वारा अपना इस्तीफा दे दिया गया है, इसके बाद कार्यकारिणी भंग हो चुकी है। वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर कैमूर डीसीओ शशिकांत शशि ने बताया उदारामपुर पैक्स के 7 कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना इस्तीफा सौंपा है, इस्तीफा उक्त लोगों के द्वारा किन कारणों से सौंपा गया जिसकी जांच चैनपुर बीसीओ के माध्यम से कराई जा रही है उसके उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।