Homeमुजफ्फरपुरउत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से हथियारबंद बदमाशों ने 9.40 लाख लूटे

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से हथियारबंद बदमाशों ने 9.40 लाख लूटे

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरीगामा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से मंगलवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे हथियारबंद पांच बदमाशों ने बैंक की शाखा में धावा बोलकर कैश काउंटर व सेफ से 9.40 लाख रुपये लूट लिये, वहां तैनात चौकीदार को बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया इसके बाद लूट की राशि लेकर बाइक सवार अपराधी भाग निकले।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

सूचना मिलने ही मीनापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने 9.40 लाख रुपये लूट की पुष्टि की है, मामले की जांच की जा रही है, बताया गया है कि अन्य दिनों की तरह बैंक में कर्मी शाखा में काम निपटा रहे थे, इसी क्रम में ग्राहक के वेश में आए पांच बदमाशों ने हथियार दिखाकर कर्मियों व ग्राहक को कब्जे में लिया इसके बाद लूट को अंजाम दिया।

बैंक लूट की सूचना के बाद पूर्वी डीएसपी मनोज कुमार पांडेय समेत कई अधिकारी बैंक पर पहुंचकर जांच में जुटे है, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मीनापुर समेत आसपास के रूट में वाहन जांच अभियान चलाया गया, बैंक कर्मियों से पूछताछ कर बदमाशों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है, हाल के दिनों में जिले से सटे मोतिहारी व शिवहर में भी बैंक लूट की घटनाएं हुई थी, शिवहर बैंक लूट में शामिल लुटेरे भी मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र में शरण ले रखे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments