Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसके बाद स्कूल के शिक्षकों व परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस व स्थानीय प्रशासन को दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने सभी छात्राओं को इलाज के लिए पीएचसी ले गई। सभी छात्राओं का इलाज जारी है। बेहोश छात्राओं में भभुआ थाना क्षेत्र के देनवा नकतौल गांव के सुखु सिंह की पुत्री आंचल कुमार उम्र 14 वर्ष, मोहनियां थाना क्षेत्र के महरों गांव के दिनेश सिंह की पुत्री दिव्या कुमारी उम्र 13 वर्ष ,डिडिखिली गांव के सुनील मुसहर की पुत्री ज्योति कुमारी उम्र 14 वर्ष, राजू सिंह की पुत्री काजल कुमारी उम्र 14 वर्ष, छोटू बिंद की पुत्री काजल कुमारी उम्र 14 वर्ष एवं बंबन पासवान की पुत्री गुड़ी कुमारी 13 वर्ष शामिल है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”52″ order=”desc”]
चिकित्सकों ने बताया कि सभी छात्राएं खतरे से बाहर है । सबका इलाज चल रहा है । दो तीन छात्राएं शुरू में बेहोश हुई इसके बाद देखा देखी डर से अन्य छात्राएं भी बेहोश हो गई। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि सभी छात्राओं का इलाज चल रहा है सभी खतरे से बाहर है । छात्राएं कैसे बीमार हुई है या ठंड से हैं यह कहना अभी मुश्किल है। दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर इलाज किया जा रहा है ।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”60″ order=”desc”]