Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में विभागीय निर्देश के आलोक में वर्ष 2021 में बेहतर कार्य करने वाले पांच कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाई गई है, उक्त राशि का चेक चैनपुर अंचलाधिकारी सह सीडीपीओ के माध्यम से संबंधित कर्मियों को सौंपा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली योजना से बिहार हो रहा खुशहाल, पेयजल संकट अब नहीं बनेगी मुसीबत
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ सह बाल विकास प्रखंड परियोजना पदाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विभागीय निर्देश के आलोक में वर्ष 2021 में सितंबर का महीना पोषण माह के रूप में मनाया गया था, उक्त प्राप्त निर्देश के आलोक में आंगनवाड़ी केंद्र पर कराए जाने वाली गतिविधियां तथा अन्नप्राशन, गोद भराई, गृह भ्रमण, प्रभात फेरी आदि को आंगनवाड़ी केंद्रों पर कराते हुए पोषण अभियान डैशबोर्ड पर इंट्री करवाई गई थी।

- पुलिस वाहन के टक्कर से ग्रामीण की मौत, आक्रोशितों ने पुलिस वाहन को किया आग के हवाले
- गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम में रखे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मूर्ति अज्ञात चोरो ने चुराया
इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला पर्यवेक्षक, सेविका, सहायिका, आशा एवं एएनएम को प्रोत्साहित करने के लिए 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने का निर्देश प्राप्त था, जिस आलोक में इनके द्वारा महिला पर्यवेक्षिका संतोषी देवी, सेविका सरोज देवी, सहायिका रौदा खातून, आशा पुष्पा देवी, एएनएम तरुणा कुमारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सरकार की तरफ से मिलने वाले प्रोत्साहन राशि का चेक सभी को 10-10 हजार रुपए का सौंपा गया है।