Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार बदमाशों में उड़ीसा के जाजपुर जिले के कलिंगानगर थाना क्षेत्र के दशमनिया गांव का संजय प्रधान, उमेश प्रधान, गंजाम जिले के सरौड़ा थाना क्षेत्र के सरौड़ा गांव के देवा राय, महेश दास, असका थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव का दास नागेश, सुरेश दास, कोरा टोली गांव का आसला बलराम उर्फ बल्लू, गंजाम जिले के कुदश थाना क्षेत्र के कुदश गांव वासी कृष्ण प्रधान, जाजपुर थाना क्षेत्र के कुरेई थाना क्षेत्र के पुरबोगढ़ का माइकल नागराज, काली दास, माइकल राहुल उर्फ आलोक के साथ शहर के मधुबनी टीओपी क्षेत्र के बरमसिया चुनापुर रोड निवासी मुकेश कुमार, धोबिया टोला निवासी पप्पू राय व कोढ़ा थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी चंदन मरंडी शामिल है।
इसकी जानकारी देते हुए एसपी आमिर जावेद ने बताया कि छह माह पूर्व ही इस गैंग की सक्रियता की भनक पुलिस को लगी थी, जिसके बाद पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी, एसडीपीओ पुष्कर कुमार की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया था, दो दिन पूर्व एक होमगार्ड जवान से डेढ़ लाख रुपये व फिर एक महिला से दो लाख रुपये की छिनतई के बाद पुलिस ने अपना अभियान तेज किया और गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफल रही, एसपी ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि इस गैंग में 50 से अधिक सदस्य हैं ये सभी उड़ीसा के जाजपुर व गंजाम जिले के हैं इस गैंग की सक्रियता पटना, दरभंगा व भागलपुर सहित सूबे के अन्य शहर में भी है, गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उड़ीसा भी जा रही है।