Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ चैनपुर न्यू बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बैठक की गई है, बैठक में सुरक्षित शनिवार एवं आगामी 22 नवंबर को माध्यमिक विद्यालय में वर्ग कक्षा 2 के अभिभावकों के साथ बैठक सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए, चैनपुर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार साह के द्वारा बताया गया प्रत्येक पंचायत में हाईस्कूल को सीआरसी बनाया जाएगा, जहां के प्रधानाध्यापक संरक्षक होंगे उसी पंचायत के 1 मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को समन्वयक बनाया जाएगा, जिसे लेकर बैठक की गई है, इसके साथ ही आगामी 22 नवंबर को अभिभावकों के साथ होने वाली बैठक एवं सुरक्षित शनिवार बैगलेस को लेकर बैठक की जा रही है, जिसमें सभी विषयों पर प्रधानाध्यापकों को विस्तार रूप से बताया गया है।
वही इस बैठक के उपरांत, बीईओ के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के वैसे उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय जहां अब तक विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं हो सका है वहां के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की गई, उन विद्यालय में, उर्दू मकतब बड़ी तकिया, राजकीयकृत उत्क्रमित विद्यालय उदयरामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करवंदिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवतीपुर, मध्य विद्यालय इसिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोभरी, न्यू प्राथमिक विद्यालय खरगीपुर, न्यू प्राथमिक विद्यालय मदरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीहा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर्वतपुर जहां विवाद के कारण विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं हुआ हो सका था, वहां तत्काल विद्यालय शिक्षा समिति के गठन के लिए निर्देशित किया गया है, दोनों बैठकों के दौरान सुरक्षित शनिवार को लेकर भी चर्चा की गई और प्रधानाध्यापकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश बीईओ के माध्यम से दिए गए हैं।