बिहार, नवादा: कौआकोल थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक से हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन, चार मोबाइल, तथा घटना में इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
21 अक्टूबर की देर रात हुई थी वारदात
यह घटना 21 अक्टूबर की रात 12:30 बजे कौआकोल के पाली पावर हाउस के पास हुई थी।
पीड़ित कांत कुमार, जो अपने पिता को लेने बड़राजी बाजार जा रहे थे, तभी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार सात अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक लिया।
अपराधियों ने मारपीट करते हुए कांत कुमार से— ₹5000 नकद, सोने का बजरंगबली लॉकेट, वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, चांदी का ब्रेसलेट, ई-रिक्शा की 5 बैटरियां, लूट लीं और मौके से फरार हो गए।
एफएसएल और तकनीकी टीम ने जुटाए महत्वपूर्ण सबूत
पीड़ित द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 436/25 बीएनएस दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम और तकनीकी अनुसंधान इकाई को बुलाया, जिन्होंने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्र किए।
मोबाइल सर्विलांस से खुली परतें
अनुसंधान के दौरान लूटा गया मोबाइल फोन बिंदीचक गांव के निवासी सचिन कुमार (पिता—राजू सिंह) के पास से बरामद हुआ।
उसी के पास से घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी मिली। सख्ती से पूछताछ में सचिन ने अपना अपराध कबूल कर लिया और अन्य साथियों के नाम भी बताए।
तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
कौआकोल पुलिस ने छापेमारी कर निम्नलिखित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया— 1. सचिन कुमार, 20 वर्ष (पिता—राजू सिंह), 2. सियाराम कुमार, 19 वर्ष (पिता—रामवृक्ष यादव), 3. नीतीश कुमार, 18 वर्ष (पिता—दिनेश यादव) तीनों बिंदीचक गांव, थाना कौआकोल के निवासी हैं।
बरामदगी – मोटरसाइकिलें व मोबाइल
पुलिस ने घटनास्थल व आरोपियों के ठिकानों से— 1 ग्लैमर मोटरसाइकिल, 2 हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन (जिसमें लूटा गया वीवो T1 भी शामिल) बरामद किए हैं।
मुख्य आरोपी पर पहले से भी मामले दर्ज
गिरफ्तार आरोपी सचिन कुमार का आपराधिक इतिहास भी है।
उसके खिलाफ रोह थाना में दो पुराने मामले— कांड संख्या 17/23, कांड संख्या 10/23, दर्ज हैं और दोनों में वह आरोप-पत्रित है। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।



