Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा स्थित सरपनी नहर के समीप सोमवार की शाम लगभग 7 बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया और क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ई-रिक्शा पर सवार एक महिला और पुरुष को हल्की चोटें आईं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल सवारों की पहचान नौघरा निवासी रुस्तम खान और उनकी बहन के रूप में हुई है। वहीं, ई-रिक्शा चालक का नाम आफताब राईन (निवासी चैनपुर बाजार) बताया गया है। ट्रैक्टर चालक की पहचान संजय राम, पिता श्रीराम राम, निवासी भभुआ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक हाटा बाजार में सामान पहुंचाकर वापस लौट रहा था, इसी दौरान उसने सरपनी पुल के पास सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक की कमर में गंभीर चोट लगी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर चैनपुर थाना ले गई।
घटना की पुष्टि करते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ट्रैक्टर जब्त कर चालक से पूछताछ की जा रही है।