Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ग्रामीणों का आरोप है कि इनका संबंध ईसाई मिशनरी से है ये लोग ब्रेनवाश व प्रलोभन देकर मतांतरण कराते हैं, जिस व्यक्ति के घर में इन्हें बंधक बनाकर रखा गया, उस परिवार के सदस्यों का भी तीन माह पूर्व मतांतरण कराया गया था, ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार शाम इसी बात को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हो रही थी। मतांतरण कर चुके परिवार को समझाया जा रहा था, मतांतरित लोगों ने इसकी सूचना मिशनरी से जुड़े लोगों को दी, मिशनरी से जुड़े लोगों ने फोन पर ही ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी भी दी दिया।
इस दौरान रविवार सुबह दो चारपहिया वाहनों से 15 लोग पहुंचे और ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की इसमें कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई ग्रामीणों ने सभी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी वही पकड़े गए लोगों ने बताया कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है घटना की जानकारी होते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शीशाबाड़ी गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने बताया कि किसान मंडल, प्रकाश मंडल, गुंजा मंडल, पानो देवी, संजय मंडल, बाबी देवी, गणेश कुमार, प्रीतम कुमार, प्रतिमा कुमारी सहित दर्जन भर लोगों का मतांतरण कराया गया है इससे पूर्व भी प्रखंड क्षेत्र के कई महादलित परिवारों को ईसाई धर्म में मतांरित किया गया है।
इस संबंध में कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष को प्रकरण की जांच का निर्देश दिया गया है जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है, प्रलोभन या जबरन मतांतरण कराए जाने की बात सामने आने पर पुलिस विधि-सम्मत कार्रवाई करेगी ग्रामीणों द्वारा जिन लोगों को पुलिस के हवाले किया गया है, उनसे सघन पूछताछ की जा रही है।