Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही चुनाव में प्रयुक्त ईवीएम को मोहनियां के कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में बने वज्रगृह में रखा गया है। जंहा वज्रगृह की सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। वज्रगृह तक त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। जहां ड्राप गेट बनाया गया है।
कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में बिना पास के किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। सम्बंधित जानकारी देते हुए एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध है। ईवीएम को वज्रगृह में सील कर दिया गया है। जिसकी निगरानी केंद्रीय सुरक्षा बल के द्वारा किया जा रहा है। वज्रगृह तक त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। मुख्य द्वार पर पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस के जवान तैनात हैं।