Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 17 पंचायतों में ईद उल फितर पर्व के मौके पर मंगलवार की सुबह सुबह 7:00 से 8:00 के बीच अलग-अलग समय पर सभी मस्जिद एवं ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई, नमाज अदा करने के उपरांत सभी नमाजियों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं इस मौके पर चैनपुर के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान भी अपने गृह जिला पहुंचकर नौघरा स्थित ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की लोगों से गले मिलकर ईद पर्व की बधाई देते हुए चैनपुर विधानसभा के लोगों से अपील करते हुए कहा ईद पर्व भाईचारे का पर्व है मिलजुल कर शांति पूर्ण तरीके से बनाएं और पूरे देश को एकता का संदेश दे।
वही नौघरा स्थित मंत्री मोहम्मद जमा खान के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक शुभचिंतकों का आना-जाना लगातार लगा रहा, इस दौरान जदयू के कई बड़े नेता सहित चैनपुर विधानसभा के सम्मानित नागरिक एवं कई पदाधिकारी भी मंत्री जमा खान को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे।
वहीं क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पंचायतों में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रही।
कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों के द्वारा नमाज अदा की गई, चैनपुर के सीओ एवं थानाध्यक्ष लगातार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्ती करते हुए नजर आए, चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया गया ईद उल फितर पर्व पर शांतिपूर्ण तरीके से पूरे प्रखंड में नमाज अदा की गई है कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।